20 फरवरी 09
दुनिया का शाश्वत सत्य है मौत...एक दिन आनी ही है...वक्त और जगह सब कुछ तय होता है...हालांकि हम उन चीजों से अनजान होते हैं....लेकिन ज़रा सोचिए अगर किसी को ये पता हो कि वो इस हसीन दुनिया में बस चंद दिनों का मेहमान है तो उसके दिल पर क्या गुजरेगी...पल पल मौत को अपनी तरफ बढ़ते देख वो हजारों मौत मरता है...लेकिन कुछ नहीं कर सकता...उन पलों की बेबसी और मजबूरी को समझना हमारे आपके लिए आसान नहीं क्योंकि उसे सिर्फ वो व्यक्ति ही महसूस कर सकता है...कुछ ऐसा ही हाल है जेड गुडी का...वही जेड गुडी जिन्होंने रियलिटी शो बिग ब्रदर के दौरान बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी पर नस्लभेदी टिप्पणी की थी...ये वक्त उन पलों को याद करने का नहीं है...गुडी के पास वक्त कम है...बची खुची सांसे वो हंसते मुस्कुराते लेना चाहती है...शायद इसीलिए उन्होंने अपनी मौत को यादगार बनाने का फैसला कर लिया है..गुडी मरने से पहले शादी कर रही हैं...अपनो उन दो बच्चों की खातिर जिनका उनके बाद इस दुनिया में कोई नहीं है...जिनकी जिम्मेदारी गुडी के कंधों पर ही है...इस दुनिया को छोड़ने से पहले गुड़ी अपने दोनों बच्चों का भविष्य सुरक्षित बना देना चाहती हैं... 23 फरवरी यानी की आने वाले रविवार को जेड की 21 साल के जैक से शादी करने वाली है और अपनी शादी को यादगार बनाने का जिम्मा जेड ने एक लिविंग टीवी को दिया है। जेड ने अपनी शादी की एक्सक्लूसिव तस्वीरों के लिए इस टीवी के साथ 4 करोड़ 90 लाख रुपए की डील पक्की की है। जेड की शादी उनके घर के ही पास होटल डाउन हॉल में होगी। दरअसल गुडी ये सबकुछ अपने बच्चों के लिए कर रही है। गुडी नहीं चाहती कि उनके जाने के बाद उनके बच्चों को किसी भी परेशानी का सामना करना पड़े। गुडी की इसी इच्छा को पूरा करने के लिए डॉक्टरों ने भी उन्हें फंड्स जमा करने के लिए मीडिया की मदद लेने की इजाजत दे दी। लिविंग टीवी के अधिकारी क्लीफफोर्ड का कहना है कि शादी के बाद गुडी के ऊपर फिल्माए जा रहे किसी भी एपिसोड को प्रसारित नहीं किया जाएगा। डील के मुताबिक शादी से इकट्ठा की गई रकम पर सिर्फ जेड के दोनों बच्चे बॉबी और फ्रेडी का ही हक होगा। उस रकम से जैक का कोई लेना-देना नहीं होगा। जैक पहले ही इस शर्त पर हामी भर चुके है। वहीं ब्रिटेन के प्रधानमंत्री गॉरडन ब्राउन ने भी गुडी के लिए प्रार्थना की। ब्राउन का कहना है कि देश भर में लोग गुडी के लिए प्रार्थना कर रहे है। उन्हें दुख है कि गुडी का ट्रिटमेंट कामयाब नहीं रहा। 27 साल की जेड गुडी पेशे से एक बिजनेस विमेन और टीवी प्रजेंटर हैं। जेड का जन्म 5 जून 1981 को इंगलैंड में हुआ। साल 2002 में महज 21 साल की उम्र में चैनल 4 के रियलिटी शो बिग ब्रदर से जेड ने अपनी पहचान बनाई। उसके बाद जेड गुडी ब्रिटेन के कई टीवी शोज में नजर आईं। जेड गुडी मौत का स्वागत हंसते हंसते करना चाहती हैं...वो नहीं चाहती कि मौत को उनकी बेबसी का एहसास हो...वो जिंदादिली का लिबास ओढ़कर मौत के आगोश में जाना चाहती हैं...शादी का फैसला गुडी की उसी कवायद का एक हिस्सा है...14 फरवरी को जब दुनिया भर में वैलेंटाइन डे मनाया जा रहा था...जेड गुडी ने लंदन में अपने अपने प्रेमी जैक ट्विड के साथ अंगूठियों की अदला बदली की...चलिए आपको भी दिखाते हैं...गुडी के जीवन के उन पलों की झलक जब उन्होंने अपनी मौत के साथ आंख मिचौली करते हुए जीवन के छोटे लेकिन अनमोल पलों की सौगात बटोरी...
गुडी के प्रेमी जैक ट्विड ने लंदन में वैलंटाइंस-डे के दिन गुडी को डायमंड एंगेजमंट रिंग पहनाई है।
नदी के किनारे जैसे ही दोनों ने रिंग एक्सचेंज किया, गुडी ने प्यार से जैक के हाथों को चूम लिया। कैंसर से जूझ रही ब्रिटिश कलाकार जेड गुडी का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने भले ही हार मान ली हो, लेकिन उन्होंने जिंदगी के हर पल को खुशी के साथ जीने का जज्बा दिखाकर दुनिया को जीवन के अंतिम क्षणों का भी आनंद उठाने की नसीहत दे दी है।
मंगनी की रस्म टेम्स नदी के किनारे पूरी हुई। जैक ने पहले जेड के हाथों को चूमा और फिर घुटनों के बल वह आया। फिर दोनों ने एक दूसरे को वह अंगूठी पहनाई। यह खासा भावुक क्षण था।
दो बच्चों की मां जेड व्हीलचेयर पर बैठी हुई थी और गर्म कोट में होने के बावजूद वह खासी कमजोर लग रही थी। पर उसका मुर्झाया चेहरा तब खिल उठा जब मंगनी की रस्म पूरी हुई और दोनों ने एक दूसरे को चूमा। अपने जल्द होने वाले पति को गले लगाते वक्त जेड खुश दिख रही थी।
अपनी शादी की शॉपिंग के लिए पिछले वीकेंड्स पर गुडी हैरोड्स पहुंचीं, जहां के मालिक मोहम्मद अल फायेद ने गुडी को 3,500 पाउंड का वेडिंग ड्रेस गिफ्ट कर दिया।
उनकी शादी मशहूर गायक सर एल्टन जॉन की हवेली विंडसर कैसल में हो सकती है। एल्टन ने ही दरअसल उन्हें यह ऑफर किया है, जहां मौजूद होंगे उनके करीबी दोस्त और रिश्तेदार।
जैक भी व्यस्त हैं अपने वेडिंग शूट की तैयारी में उम्र के इस अंतिम पड़ाव पर गुडी अपने बच्चों को कुछ यादगार पल देना चाहती हैं। अपनी शादी पर अपने बेटों बॉबी और फ्रेडी के लिए कपड़ों की खरीदारी भी की। ट्वीड गुडी की तारीफ करते नहीं थकते कि कोई मरते वक्त भी जिंदगी को इतनी जिंदादिली से जीने को कैसे तैयार हो सकता है। इसलिए जैक भी उनका साथ निभाने में कहीं पीछे नहीं हट रहे।
जेड की मम्मी उनके बच्चों के साथ शादी की तैयारी में व्यस्त हैं। वह उनके लिए शादी में पहनने वाले बच्चों के सूट के इंतजाम में बिज़ी हैं।
जेड गुडी इस दुनिया में ज्यादा दिनों की मेहमान नहीं हैं लेकिन बावजूद इसके उनकी जिन्दादिली ने ने मौत को भी शरमाने के लिए मजबूर दिया। क्या कहेंगे आप...क्या आप मेरी बात से सहमत हैं...अगर हां तो भेजिए एक छोटी सी टिप्पणी...
गुरुवार, 19 फ़रवरी 2009
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
3 टिप्पणियां:
लेख के शीर्षक से ही सारा कुछ पता हो जाता है, बहुत ज़ोरदार लेख है!
---
चाँद, बादल और शाम
सरकारी नौकरियाँ
जेड गुडी ने जिन्दादिली की एक मिसाल कायम की है. हम आप तो सिर्फ प्रार्थना कर सकते हैं.
शुभकामनाएं जेड...
होनी टल जाए यही मेरी कामना है, तुम स्वस्थ हो जाओ...
एक टिप्पणी भेजें