02 अगस्त 2008
अगस्त 2008 यानि वो महीना जब चीन की राजधानी बीजिंग में खेलों का महाकुंभ शुरू होगा। दुनिया भर से अपने अपने फ़न में माहिर खिलाड़ी बीजिंग में अपना जौहर आज़मायेंगे। बीजिंग की आबो-हवा में ओलंपिक खेलों की ख़ुशबू समा चुकी है। तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और युद्ध का शंखनाद बस होने वाला ही है। तो चलिए आपको भी कराते हैं सैर उन स्टेडियम्स की जहां ये युद्ध होने हैं।
बीजिंग में तैयार हुए नेशनल स्टेडियम को बर्ड्स नेस्ट भी कहा जाता है जहाँ 16 हज़ार एथलीट जौहर दिखाएँगे।
नेशनल स्टेडियम (बर्ड्स नेस्ट) में ही उदघाटन और समापन समारोह आयोजित होंगे।
नेशनल एक्वेटिक सेंटर
नेशनल इनडोर स्टेडियम
बीजिंग शूटिंग रेंज हॉल
बीजिंग ओलंपिक बास्केटबॉल जिम्नेजियम
ओलंपिक स्पोर्ट्स सेंटर स्टेडियम
कैपिटल इनडोर स्टेडियम
ओलंपिक ग्रीन टेनिस कोर्ट
यहाँ होंगी नौकायन प्रतियोगिताएँ
बीच वॉलीबॉल ग्राउंड
तो बीजिंग तैयार है खेलों के महाकुंभ के ज़रिए पूरी दुनिया में अपनी धाक जमाने के लिए। खिलाड़ी जहां अपनी काबिलियत के दम पर पदकों के लिए जूझेंगे वहीं चीन में हज़ारों की संख्या में जोड़े ओलंपिक का जश्न कुछ अलग अंदाज़ में मनाने के लिए आठ अगस्त को शादी रचाने की योजना बना रहे हैं। बीजिंग में आठ अगस्त को खेलों के महाकुंभ यानी ओलंपिक खेलों की शुरुआत होनी है। सरकारी मीडिया के अनुसार इस दिन शादी का पंजीकरण कराने वाले जोड़ों की फेहरिस्त हर दिन लंबी होती जा रही है। चीनी मान्यताओं में आठ का अंक शुभ माना जाता है। ख़ासकर वर्ष 2008 के आठवें महीने की आठवीं तारीख बेहद शुभ मानी जा रही है। तो करिए थोड़ा इंतजार, होइए बेकरार, ओलंपिक के योद्धा हैं तैयार।
सभी फोटो साभार बीबीसी
शुक्रवार, 1 अगस्त 2008
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें