बुधवार, 25 मार्च 2009

आली रे आली नैनो आली

25 मार्च 09
मुंबई में नैनों के लांच के साथ ही रतन टाटा ने अगर दुनिया की सबसे सस्ती कार लांच करने का वादा पूरा किया तो इसी के साथ तमाम राजनीतिक उतार चढ़ावों के बीच भारतीयों के साथ चल रही आंख मिचौली का खेल भी खत्म हो गया। अब नैनो अपने लटकों झटकों के साथ भारत की सड़कों पर दौड़ने के लिए तैयार है। नैनों की लांचिंग के साथ ही ट्रैफिक जाम को लेकर भी चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है लेकिन इससे नैनो के महत्व को कम नहीं किया जा सकता। एक आम आदमी जो मारुति800 खरीदने से पहले भी हजार बार घर की आर्थिक स्थिति के बारे में सोचने के लिए मजबूर हो जाता है और तमाम गुणा गणित के बाद खरीददारी का फैसला दोपहिए वाहन पर आकर खत्म हो जाता है, उसके लिए नैनो की खरीददारी और सवारी दोनों सम्मान की बात होगी। कम से कम नैनो का क्रेज तो इसी बात के संकेत दे रहा है। इसीलिए दैनिक भाष्कर में नैनो से संबंधित छपी कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां ब्लॉग जगत के लोगों के साथ शेयर कर रहा हूं...उम्मीद है पसंद आएगा।

1 - नैनों की बुकिंग के लिए सबसे पहले बिना गाड़ी वाले को प्राथमिकता दी जाएगी।
2 - दो पहिया गाड़ी रखने वालों को भी मिलेगी वरीयता।
3 - बुकिंग स्टेट बैंक के जरिए होगी।
4 - एसबीआई के 1350 केन्द्रों पर होगी नैनो की बुकिंग।
5 - 1 अप्रैल से नैनो शो रूमों में नजर आएगी।
6 - 18 महीने की वारंटी भी रहेगी।
7 - 300 रूपए का बुकिंग फार्म लगेगा।
8 - 30 हजार केन्द्रों पर होगी नैनों की बुकिंग।
9 - ऑन लाइन भी होगी बुकिंग।
10 - तीन मॉडलों में मिलेगी नैनो।
11 - 23.6 किमी/लीटर का एवरेज रहेगा।
12 - पार्टनर बैंकों से 2999 में ही करा सकते हैं बुकिंग।
13 - 2999 रूपए का कार लोन भी मिलेगा।
14 - 9 अप्रैल से बुकिंग शुरू होगी और 25 अप्रैल तक चलेगी।
15 - कार की डिलवरी जुलाई से होगी।

नैनो के मॉडल और उनकी कीमतें (एक्स शोरूम)

वैरिएंट ---------------- पंतनगर ------ दिल्ली --------- मुंबई


स्टैंडर्ड (बीएस2) ------- 1,12,735 --- अनुपलब्ध ------ अनुपलब्ध


स्टैंडर्ड (बीएस3) ------- 1,20,960 --- 1,23,360 --- 1,34,250


सीएक्स (बीएस2) ----- 1,39,780 --- अनुपलब्ध ----- अनुपलब्ध


सीएक्स मैटेलिक2 ------ 1,42,780 --- अनुपलब्ध ---- अनुपलब्ध


सीएक्स सोलिड पेंट(बीएस3) - 1,45,725 -- 1,48,360 -- 1,60,320


सीएक्स मैटेलिक (बीएस3) -- 1,48,725 -- 1,51,360 --- 1,63,320


एलएक्स (बीएस3) ------- 1,70,335 --- 1,72,360 --- 1,85,375








मासिक किस्त 1,752 रु.
स्टेट बैंक नैनो के लिए सात साल की अवधि का ऋण देगा जिस पर 11.75 से 12% तक ब्याज होगा। एक लाख रुपए के लोन पर मासिक किश्त 1,752 रु. आएगी। पहले यह दर 14% तक रहने का अनुमान था। नैनों का डीजल मॉडल 2010 में आएगा।

सभी जानकारी और फोटो साभार दैनिक भाष्कर

कोई टिप्पणी नहीं:

http://