शनिवार, 26 जुलाई 2008
धमाके दर धमाके
27 जुलाई 2008
पाँच साल में भारत के बड़े धमाके
भारत में पिछले पाँच वर्षों के दौरान कई धमाके हुए हैं जिनमें बड़ी संख्या में लोगों की मौत हुई है.धमाके में कभी मंदिर तो कभी मस्जिद को निशाना बनाया गया.पिछले साल तो अजमेर की मशहूर ख़्वाजा ग़रीब नवाज़ की दरगाह पर भी धमाका हुआ.
इन धमाकों का ब्यौरा....
13 मार्च 2003: मुंबई में एक ट्रेन में हुए धमाके में 11 लोगों की मौत हो गई.
25 अगस्त 2003: मुंबई में एक के एक दो कार बम धमाकों में 60 लोगों की मौत हो गई.
15 अगस्त 2003: असम में हुए धमाके में 18 लोग मारे गए जिनमें ज़्यादातर स्कूली बच्चे थे.
29 अगस्त 2003: नई दिल्ली के तीन व्यस्त इलाक़ों में हुए धमाकों में 66 लोगों ने अपनी जान गँवाई.
7 मार्च 2006: वाराणसी में हुए तीन धमाकों में कम से कम 15 लोग मारे गए जबकि 60 से ज़्यादा घायल हुए.
11 जुलाई 2006: मुंबई में कई ट्रेन धमाकों में 180 से ज़्यादा लोगों की मौत हो गई.
8 सितंबर 2006: महाराष्ट्र के मालेगाँव में कुई सिलसिलेवार धमाकों में 32 लोग मारे गए.
19 फरवरी 2007: भारत से पाकिस्तान जा रही ट्रेन में हुआ धमाका. इस धमाके में 66 लोगों की मौत हो गई जिनमें से ज़्यादातर पाकिस्तान के नागरिक थे.
18 मई 2007: हैदराबाद की मशहूर मक्का मस्जिद में शुक्रवार की नमाज़ के दौरान धमाका हुआ. जिनमें 11 लोगों की मौत हो गई.
25 अगस्त 2007: हैदराबाद के एक पार्क में तीन धमाके हुए जिनमें कम से कम 40 लोग मारे गए.
11 अक्तूबर 2007: अजमेर में ख़्वाज़ा ग़रीब नवाज़ की दरगाह पर हुआ धमाका. धमाके में दो लोगों की मौत हो गई.
23 नवंबर, 2007 : वाराणसी, फ़ैज़ाबाद और लखनऊ के अदालत परिसर में सिलसिलेवार धमाके हुए जिसमें 13 लोगों की मौत हो गई और 50 से ज़्यादा घायल हो गए.
13 मई 2008: जयपुर में सात बम धमाके हुए. जिनमें कम से कम 63 लोगों की मौत हो गई.
25 जुलाई 2008: बंगलौर में हुए सात धमाके. जिनमें दो व्यक्ति की मौत हो गई और कम से कम 15 घायल हुए.
26 जुलाई 2008: अहमदबाद में लगातार कई धमाके हुए.
साभार बीबीसी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
1 टिप्पणी:
Very nice blog you people have here!
एक टिप्पणी भेजें