31 मार्च 09
तुम मिली थी तो मैनें सोचा था,
मैं बहारों के गीत गाऊंगा
दिल शिकस्ता सही मगर फिर भी
आंसुओं की हंसी उड़ाउंगा...
तुम मिली थी तो मैनें सोचा था
मैं फिजाओं में रंग भर दूंगा
अपने चेहरे पर बिखरी फिक्रों को
मुस्कुराहट में दफ्न कर दूंगा...
तुम मिली थी तो मैनें सोचा था
जीवन गाएगा मुस्कुराएगा
अब ना गुजरेंगे काफिले गम के
हर घड़ी ऐश बन के आएगी
आज जब तुम बिछड़ गई हो तो फिर
मैनें सोचा है, में जमाने को
प्यार बाटूंगा, गीत गाऊंगा
तुम मिली और बिछड़ गई मिलकर
ये किसी को नहीं बताऊंगा....
मंगलवार, 31 मार्च 2009
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
5 टिप्पणियां:
अपने चेहरे पर बिखरी फिक्रों को
मुस्कुराहट में दफ्न कर दूंगा...
क्या लिख दिया अनिल जी...मजा आ गया...कसम से...बधाई
यही तो मोहब्बत है जनाब...दिल में हजार गम हों लेकिन जुबां पर दर्द उभरने ना पाए...तभी तो सार्थक है प्यार...अच्छी रचना...बधाई
तुम मिली और बिछड़ गई मिलकर....भावनाओं का दिलकश तानाबाना है....
बहुत बढिया रचना ...
एक टिप्पणी भेजें