शुक्रवार, 24 अप्रैल 2009

आज तुम मुझसे दूर हो जाओगी....

24 अप्रैल 09
आज तुम मुझसे दूर हो जाओगी
अपनी दुनिया नयी बसाओगी
अब किसी अजनबी की बाहों में
अपनी रानाइयां लुटाओगी

मैनें माना कि दूर जाओगी
अपनी दुनिया नयी बसाओगी
फिर भी मैं पूछता यह हूं तुमसे
नक्शे माज़ी मिटा भी पाओगी

जब दिल से मुझे भुलाओगी
दर हकीकत फरेब खाओगी
दिन कटेगा मेरे तसव्वुर में
अपने ख्वाबों में मुझकों पाओगी

अपने आरामदेह शाबिस्तां में
नींद आंखों में जब बसाओगी
जाने क्या आएगा नजर तुमको
सिसकियां लेके जाग जाओगी

आधी रातों में जाग जाने की
वजह क्या है समझ ना पाओगी
और फिर बेबसी के आलम में
मेरी तस्वीर तुम उठाओगी

एहदे माज़ी की यादगारों में
बंद कमरे में जब जलाओगी
दर्द की लहर रूप पे छाएगी
अश्क आंखों से तुम बहाओगी

आज तुम मुझसे दूर हो जाओगी
अपनी दुनिया नयी बसाओगी
अब किसी अजनबी की बाहों में
अपनी रानाइयां लुटाओगी

9 टिप्‍पणियां:

बेनामी ने कहा…

अपने आरामदेह शाबिस्तां में
नींद आंखों में जब बसाओगी
जाने क्या आएगा नजर तुमको
सिसकियां लेके जाग जाओगी...

बहुत बढ़िया लाइनें हैं...दिल को छू गईं...भाई साहब मज़ा आ गया...

बेनामी ने कहा…

मोहब्बत में ऐसा ही होता है भाई...वो भी बेचैन...हम भी बेचैन...यही तो इस आग की खासियत है...अनिल भाई..मज़ा आ गया...बधाई।

बेनामी ने कहा…

अपने आरामदेह शाबिस्तां में
नींद आंखों में जब बसाओगी
जाने क्या आएगा नजर तुमको
सिसकियां लेके जाग जाओगी...

भावपूर्ण रचना...सीधे दिल में उतर गई...शब्दों की अजीब सी जादूगरी है...एक रवानी है।

बेनामी ने कहा…

बढ़िया रचना...

बेनामी ने कहा…

क्या बात है...अनिल भाई...शब्द नहीं है..प्रशंसा के लिए...जबरदस्त रचना...

बेनामी ने कहा…

वो मोहतरमा हैं कौन..हमे भी तो पता चले...वैसे लिखा गजब है...बधाई..

अनिल कान्त ने कहा…

haale dil aapne bahut khoob bayan kiya hai

हरकीरत ' हीर' ने कहा…

एहदे माज़ी की यादगारों में
बंद कमरे में जब जलाओगी
दर्द की लहर रूप पे छाएगी
अश्क आंखों से तुम बहाओगी

बहुत बढ़िया .....!!

अनिल जी बहुत खूबसूरती से आपने अपने भावों कविता का रूप दिया है....बधाई....!!

परमजीत सिहँ बाली ने कहा…

अपने मनोभावों को बहुत सुन्दर शब्द दिए हैं।बधाई।

http://