मंगलवार, 27 जनवरी 2009

विचारों भरी रात

17 जून 2008
यूं तो कुछ लिखने का कोई वक्त नहीं होता। विचार कभी भी मन के दरवाजे पर दस्तक दे सकते हैं और शब्दों का मायावी संसार आपको मजबूर कर सकता है कि आप उस दस्तक को महसूस कर उन विचारों को कहीं सहेज लें। दिन के वक्त लोग बाग ज्यादातर व्यस्त रहते हैं जिसके चलते चंचल मन उस हद तक परवाज नहीं कर पाता जहां पहुंचकर कोई भी कलम उठाने के लिए मजबूर हो जाता है। कहते हैं अगर वक्त रात का हो और साथ तन्हाई का तो उंगलियां खुद बा खुद कलम थामने को मजबूर हो जाती हैं और जब इंसान लिखने के लिए बैठता है तो उसके दिल का दर्द शब्दों का रूप लेकर कागजों में समाने लगता है। बात मोहब्बत के आगाज की हो या फिर बेवफाई के सितम की, बात जिन्दगी की जंग की हो या फिर मौत के संग आंख मिचौली की, बात रिश्तों की तिजारत की हो या फिर उनकी इबादत की, दुनिया की हर शै को शब्दों में ढाल देने को जी चाहता है। इंसान अपने मन की जिन भावनाओं को लोगों के साथ बांट नहीं पाता उनको कागजों में उतारकर कहीं कैद कर देने के लिए रात से बेहतर भला कोई वक्त हो सकता है। दिमागी परतों पर करियर, पैसा, उम्र और समय का इम्प्रेशन बनता बिगड़ता है, उसकी रेखाओं को थोड़ा और गहरा कर, इंसान अपने उज्जवल भविष्य के सपनों में रंग भरने की कोशिश रात को ही करता है। रात जब सूरज दूर कहीं बादलों की ओट में गुम हो जाता है, जब आसमान में तारिकाएं एक दूसरे से बतियाती नजर आती हैं, झींगुर अपनी ध्वनि से अपने होने का एहसास कराते हैं, जुगनू चमककर ये दिखाते हैं कि वो भी इसी दुनिया का हिस्सा हैं, हवा का हल्का शोर, चांद की चांदनी में लिपटी धरती की काया उस पर किसी के न होने का एहसास, रात की काली चादर भयावह लगने की बजाए अपनी सी लगती है। कभी कभी तो दिल कहता है इस रात की सुबह ही न हो। मैं और मेरी तन्हाई एक दूसरे से बतियाते रहें और जीवन के किस्से को यूं ही कहीं उकेरकर लोगों से बांटते रहें।

3 टिप्‍पणियां:

दिगम्बर नासवा ने कहा…

सुंदर अति सुंदर विचार है आपका विचार संसार ..............स्वागत है

Aadarsh Rathore ने कहा…

kaafi bhavuk insaan hain aap, bhavnaon ko shabdon mein pirona achhi tarah jante hai.....

संगीता पुरी ने कहा…

बहुत सुंदर...आपके इस सुंदर से चिटठे के साथ आपका ब्‍लाग जगत में स्‍वागत है.....आशा है , आप अपनी प्रतिभा से हिन्‍दी चिटठा जगत को समृद्ध करने और हिन्‍दी पाठको को ज्ञान बांटने के साथ साथ खुद भी सफलता प्राप्‍त करेंगे .....हमारी शुभकामनाएं आपके साथ हैं।

http://